Corona vaccination work will start in the country from January 16. All preparations for this have been completed. At the same time, Indian Railways has also geared up to apply the Corona vaccine to its employees. Data is being prepared for frontline workers working in railways. In those who are at the highest risk of getting infected with the corona virus, the data of these frontline workers working across the country is being prepared on a war footing.
देश में 16 जनवरी से कोरोना वैक्सीनेशन का काम शुरू होगा. इसके लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. वहीं, भारतीय रेलवे ने भी अपने कर्मचारियों को कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए कमर कस ली है. रेलवे में कार्यरत फ्रंटलाइन वर्कर्स का डेटा तैयार किया जा रहा है. जिनक कोरोना वायरस से संक्रमित होने का सबसे ज्यादा खतरा है, ऐसे में रेलवे में देशभर में कार्यरत इन फ्रंटलाइन वर्कर्स का डाटा युद्धस्तर पर तैयार किया जा रहा है.
#CoronaVaccination #IndianRailways #Covis19Vaccine